Tik Tok ऐप पर दो बदमाशों को वीडियो बनाना पड़ा भारी, वीडियो में लहरा रहे थे पिस्टल

गौरी गैंग के दो गैंगस्टर्स को पुलिस ने Tik Tok ऐप के जरिए गिरफ्तार कर लिया. दोनों गैंगस्टर्स हनी सिंह के फैन है. हनी सिंह के गानों पर वीडियो बनाकर दोनों सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और वीडियो में दोनों अपनी पिस्टल भी लहराते थे...

टिक टॉक सोशल मीडिया ऐप (Photo Credits: Wiki Commons)

दिल्ली: गौरी गैंग के दो गैंगस्टर्स को पुलिस ने Tik Tok ऐप के जरिए गिरफ्तार कर लिया. दोनों गैंगस्टर्स हनी सिंह के फैन है. हनी सिंह के गानों पर वीडियो बनाकर दोनों सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और वीडियो में दोनों अपनी पिस्टल भी लहराते थे. शुक्रवार को दोनों आरोपियों ने हनी सिंह के गाने पर एक Tik Tok वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में भी दोनों पिस्टल के साथ दिखाई दे रहे थे. वीडियो जिस गार्डन में बनाया गया था पुलिस ने उस गार्डन को पहचान लिया.

दोनों बदमाशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस उन्हें सोशल मीडिया ऐप के जरिए पकड़ सकती है. इस वीडियो के बारे में किसी ने पुलिस को जानकारी दी और बताया कि वीडियो दिल्ली के विपिन गार्डन में शूट किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस काफी समय से शहजाद परवेज (24) और मोनू (23) तलाश कर रही थी. शुक्रवार को उनके सोशल मीडिया वायरल वीडियो के आधार पर दोनों को पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में भरे बाजार में एनकाउंटर, एक बदमाश सहित 2 की मौत

दोनों बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और कुछ देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपी किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में बिना बुलाए घुस जाते थे और अपनी बंदूक लहराते थे. शहजाद के पिता की उत्तम नगर इलाके में चिकन की एक दुकान है. शहजाद और मोनू वहां काम करते थे.

Share Now

\