रांची: बिरसा मुंडा जूलॉजिकल पार्क में बाघिन 'अनुष्का' ने तीन प्यारे से शावकों को जन्म दिया है. जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों के अनुसार अनुष्का ने को 18 अप्रैल को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी मंगलवार को लोगों को दी गई. उनकी तरफ से बताया गया कि अनुष्का अपने तीनों शावकों को जन्म देने के बाद उनके तीनों बच्चों के साथ वह स्वस्थ हैं. बाघिन और शावकों की देख-रेख सही तरीके से हो सके, इसके लिए जू के वेटरनरी सेक्शन चारों पर नजर रखे हुए है. फिलहाल, तीनों शावक और बाघिन स्वस्थ है. बता दें कि बाघिन अनुष्का को मार्च 2016 में हैदराबाद के नेहरू ज्यूलॉजिकल पार्क से लाया गया था. उस समय उसकी उम्र 4 साल तीन महीने की थी.
वहीं वर्ष 2018 मेंएसबीआई की पर्सनल बैंकिंग ब्रांच, रांची (पीबीबी) शाखा ने बिरसा जैविक उद्यान के बाघ 'मल्लिक' व बाघिन 'अनुष्का' को एक वर्ष के लिए गोद भी लिया था. इसी दौरान अप्रैल 2018 को बाधिन 'अनुष्का' ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से दो अभी जीवित हैं. यह भी पढ़े: राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में प्यार के बीच लड़ाई करते दिखे दो बाघ, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बाघिन 'अनुष्का' की इस साला मार्च महीने में चर्चा में भी खूब आयी, बाघिन को प्रणाम करने के उद्देश्य से खिजुर टोला बूटी का रहने वाला एक युवक जिसका नाम वसीम अकरम अंसारी था. वह बाघिन 'अनुष्का के बाड़े में जैसे ही कूदा उसके कूदने के तुरंत बाद ही बिना देर किये बाघिन ने युवक पर हमला किया, जिससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गयी थी.