Weather Forecast: दिल्ली में आज गरज के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
दिल्ली में बदल रहा है मौसम का मिजाज ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नयी दिल्ली, 7 मार्च : राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से बताया गया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी.

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने का अनुमान है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Assembly Election: DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने चेपक से चुनाव लड़ने के लिए दिया इंटरव्यू, देखें तस्वीर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (AQI) खराब श्रेणी में रही. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न नौ बजे यहां का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया.