ठग ने चंडीगढ़ डीएसपी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से की पैसों की मांग
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

आजकल साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान तो कुछ ज्यादा ही. चंडीगढ़ से साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है. जहां एक ठग ने चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल (DSP Dilsher Singh Chandel) का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया और लोगों से पैसे की मांग की. ठग को जब लगा कि वो पकड़ा जाएगा, इससे पहले उसने अकाउंट डिलीट कर दिया. ठग ने डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के तुरंत बाद, जालसाज़ ने फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत शुरू की और उनसे आर्थिक मदद के लिए अनुरोध किया. ठग ने लोगों से पैसा Google Pay के जरिए ट्रान्सफर करने को कहा. यह भी पढ़ें: यूपी में ऑनलाइन खाना आर्डर करना एक शख्स को पड़ा मंहगा, पैसे रिफंड पाने के चक्कर में गंवा दिए 4 लाख रुपये

इस तरह के मैसेज मिलने के बाद लोगों ने डीएसपी को उनके द्वारा मिलने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट के बारे में बताया और पैसे की मांग वाले मैसेज उन्हें भेजे. उसके बाद डीएसपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने फर्जी अकाउंट के बारे में एक मैसेज पोस्ट किया. यह भी पढ़ें: दिल्ली: साइबर ठगों ने AIIMS के बैंक खाते को बनाया निशाना, 12 करोड़ रुपये किए गायब, मामला दर्ज

जब साइबर क्राइम ने जांच की कोशिश की तो उनकी जांच से पहले ही डीएसपी की फेक फेसबुक प्रोफाइल को डिलीट कर दिया. सेल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वे फर्जी प्रोफाइल की जांच पड़ताल करने गए, उन्होंने अकाउंट डिलीट पाया. उन्होंने कहा कि "हमें संदिग्ध का पता लगाने के लिए अकाउंट का URL (Uniform Resource Locator) चाहिए" हालांकि, अकाउंट डिलीट कर दिया गया था, जिसके बाद हमें URL नहीं मिला.