Srinagar Encounter: श्रीनगर के रामबाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 दहशतगर्द मारे गए
सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का प्रहार जारी है. इसी कड़ी में एक ऑपरेशन के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 3 से तीन आतंकी मारे गए हैं. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. यह मुठभेड़ श्रीनगर के रामबाग इलाके में हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार. 

श्रीनगर के रामबाग इलाके में शुक्रवार दोपहर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों का आपरेशन अभी जारी है. श्रीनगर के आइजी विजय कुमार ने तीन आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को रामबाग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों का घेरा मजबूत होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.