चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में रहने वाले एक परिवार को सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोना भारी पड़ा है. मंगलवार रात फरीदाबाद के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन साल के बच्चे की कमरे में जल रही अंगीठी के जहरीले धुएं से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. Uttar Pradesh: ठंडी रोटियां परोसने के कारण भोजनालय के मालिक को पैर में मारी गोली, 2 गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से बिहार का रहने वाला मृतक अमन अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ यहां की ओम एंक्लेव राजीव कॉलोनी में रहता था. घटना वाले दिन ठंडी अधिक थी. जिस वजह से एक लोहे के तसले में कुछ कोयला जलाकर परिवार ने कमरा में बंद कर दिया और सो गए. जिसके कारण यह हादसा हुआ. सुबह परिवार के अपने घर से बाहर नहीं आने पर इस घटना का पता लगा.
बताया जा रहा है कि जब सुबह पड़ोसियों ने परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं देखा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ. बाद में दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने सभी की दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई है और कहा कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सर्दियों के मौसम में ऐसे हादसे अक्सर होते है. लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर और कमरा बंद करके सो जाते है. परिणामस्वरूप कमरे का ऑक्सीजन लेवल घट जाता है और कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड से मौत हो जाती है.
उल्लेखनीय है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के समालखा इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की कमरे में जल रही अंगीठी के जहरीला धुएं से मौत हो गयी थी. इस दंपति के तीन बच्चे हैं. उनमें से एक, 11 साल की बेटी है जबकि पांच और सात साल के दो बेटे हैं.