![सबसे ज्यादा बोलने वाले कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता- राहुल के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू सबसे ज्यादा बोलने वाले कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता- राहुल के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/11/58-Image-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 7 मार्च : लंदन में राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर भाजपा और मोदी सरकार लगातार हमलावर रुख अपनाती नजर आ रही है. संसद में विपक्षी नेताओं को नहीं बोलने देने और सदन में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन के स्विच ऑफ रहने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि जो ( राहुल गांधी ) सबसे ज्यादा बोलते हैं, वह कह रहे हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. यह भी पढ़े : द्रमुक सरकार की लोकप्रियता को कुछ लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं: स्टालिन
मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी हो या कोई और, ये सुबह से लेकर शाम तक केंद्र सरकार की आलोचना करते रहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहते रहते हैं.