कुंभ 2019 : कैशलेस होगा कुंभ मेला, पे टीएम और स्वाइप मशीन के जरिए दक्षिणा लेंगे पंडा
कुंभ इस बार सच में हाईटेक सुविधाओं से लैस है. एक ओर जहां प्रयाग में टेंट सिटी और वाई फाई की सुविधाएं दी गई है. श्रद्धालूओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए पांच किनारों पर जेट्टी भी बनाई गई है...
कुंभ 2019 (Kumbh 2019) इस बार सच में हाईटेक सुविधाओं से लैस है. एक ओर जहां प्रयाग में टेंट सिटी और वाई फाई की सुविधाएं दी गई है. श्रद्धालूओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए पांच किनारों पर जेट्टी भी बनाई गई है. श्रद्धालूओं के लिए एक और खुशखबरी है. कुंभ मेला इस बार कैशलेस हो चुका है. अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं या पंडों को दक्षिणा देना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस बार आप पे टीएम (Pay Tm) और स्वाइप मशीन (Swipe Machine) के जरिए पंडों को दक्षिणा दे सकते हैं.
मेले की शुरुआत हुई नहीं है कि पंडे स्वाइप मशीन लेकर मेले में बैठ चुके हैं. मेले के पंडितों का कहना है कि जब सब कुछ हाईटेक हो चुका है तो वो क्यों पीछे रहें? मेले में आने वाले श्रद्धालूओं के लिए विशेष ई- रूपया लॉन्च किया गया है. यात्री मेला क्षेत्र में लगे स्टॉल पर कैश जमा कर ई- रूपया कार्ड ले सकते हैं. कार्ड में बचे हुए पैसे को वापस लेने की भी सुविधा है.
यह भी पढ़ें: कुंभ मेला 2019: 14 जनवरी से शुरू होगा शाही स्नान, जानें अन्य तिथियां और शुभ मुहूर्त
आपको बता दें मेला क्षेत्र में 1000 स्टॉल्स पर स्वाइप मशीन की सुविधा होगी. इसके अलावा एटीएम (ATM) मशीन की भी सुविधाएं होगी. साल 2019 का कुंभ मेला अब तक का सबसे ज्यादा हाईटेक सुविधाओं वाला कुंभ है.