केरल बाढ़: गारमेंट्स विक्रेता नौशाद ने अनोखे तरीके से मनाई ईद, बाढ़ पीड़ितों को सारे नए कपड़े किए दान, देखें वायरल वीडियो
कपड़ों के विक्रेता नौशाद, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

केरल में लगातार बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से वहां बाढ़ की दयनीय स्तिथि आ गई है. वहां के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. सोशल मीडिया पर एक स्थानीय कपड़ों के विक्रेता की दरियादिली का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है. एर्नाकुलम के मट्टनचेरी में कपड़े बेचने वाले नौशाद ने बाढ़ पीड़ितों को वो कपड़े दान कर दिए जो वो बकरीद पर बेचनेवाले थे. नौशाद ,इ इस दरियादिली की वजह से वो रातोंरात इन्टरनेट पर हीरो बन गए. ऐसे समय पर कुछ लोग अपने पहने हुए कपड़े या अपने बचत के कुछ हिस्सों से लोगों को दान करते हैं, लेकिन नौशाद ने अपनी सारी कमाई बाढ़ पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए दान कर दी. ये काम कर नौशाद ने करूणा और भाईचारे की मिसाल कायम की है.

40वर्षीय कपड़ा विक्रेता नौशाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैम जिसमें वो गोदाम के अंदर कपड़े पैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोगों के साथ मिलकर उसे गाडी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने इस दान के बारे में नौशाद ने मीडिया को कहा कि, जब हम इस दुनिया से जाएंगे तो साथ कुछ भी नहीं ले जा पाएंगे, सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा. मेरा फायदा जरूरतमंदों की मदद करना है और इसी तरह से हमें ईद मनानी चाहिए. नौशाद ने मुस्कुराते हुए कहा मेरी ईद ऐसी है. ये जरूरतमंदों के लिए था, मैं नफा नुक्सान के लिए बिलकुल भी परेशान नहीं हूं.

गोदाम में कपड़े पैक करते हुए नौशाद:

यह भी पढ़ें: केरल बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने वाले रियल लाइफ हीरो जिनीश जेरोन की हादसे में मौत

फिल्म और थिएटर आर्टिस्ट राजेश शर्मा, जो स्वयंसेवकों में से एक हैं उन्होंने फेसबुक पर रईस दिल के मालिक नौशाद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और शेयर किया है. राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन, एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर एस सुहास और अभिनेता आसिफ अली सहित कई लोगों ने विक्रेता के निस्वार्थ कार्य की प्रशंसा की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने सोशल मीडिया पर श्री नौशाद की फोटो और भावनाओं को साझा करते हुए उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी.