Maharashtra Rain Update: पुणे समेत कई जिलों में अगले 3 घंटों में होगी तेज बारिश! IMD ने रेड अलर्ट किया घोषित, नागरिकों को सावधान रहने की अपील
मौसम विभाग ने पुणे, सातारा, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अब फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है.कोकण क्षेत्र में भी मानसून ने जोरदार दस्तक दी है.
Maharashtra Rain Update: मौसम विभाग ने पुणे, सातारा, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अब फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है.कोकण क्षेत्र में भी मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. मौसम विभाग ने पुणे जिले में और घाट के इलाकों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी और रेड अलर्ट घोषित किया है.पुणे और सातारा जिलों में लगातार बारिश हो रही है. प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगले 3 से 4 घंटे में इन क्षेत्रों के घाट इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
बारिश के चलते कोयना डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं.ये भी पढ़े:Pune Rainfall: पुणे के तम्हिणी घाट में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, चेरापूंजी को पछाड़ महाराष्ट्र ने वर्षा को लेकर रचा नया इतिहास
पुणे समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट
कोकण में बाढ़ जैसे हालात
रत्नागिरी जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है. लांजा तालुका में काजली नदी का जलस्तर बढ़ने से अंजणारी गांव का प्रसिद्ध दत्त मंदिर पानी में डूब गया है. मंदिर परिसर में 3 से 4 फुट तक पानी भर गया है. सावित्री और अन्य नदियों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित कशेडी घाट के पास भूस्खलन हो गया, जिससे वहां की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. स्थानीय प्रशासन द्वारा दरड हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है, लेकिन भारी बारिश के कारण बाधाएं आ रही हैं.
प्रशासन की नागरिकों से अपील
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें. खासकर घाट क्षेत्र और नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.