Pune Rainfall: पुणे के तम्हिणी घाट में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, चेरापूंजी को पछाड़ महाराष्ट्र ने वर्षा को लेकर रचा नया इतिहास
Representational Image | PTI

Pune Rainfall:  भारत में सबसे ज्यादा बारिश की बात हो, वहां चेरापूंजी का नाम स्वाभाविक रूप से सामने आता है. लेकिन इस साल महाराष्ट्र के पुणे जिले का तम्हिणी घाट सुर्खियों में है, जहां रिकॉर्डतोड़ बारिश ने नया इतिहास रच दिया है. पिछले 24 घंटों में यहां 210 मिमी बारिश हुई है और जून माह में कुल वर्षा 2,515 मिमी तक पहुंच गई है.

लोनावाला और मुलशी में भी भारी बारिश, चेरापूंजी पीछे छूटा

तम्हिणी के साथ-साथ लोनावाला और मुलशी जैसे इलाकों में भी अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है. ये इलाके अब देश की पारंपरिक 'वर्षा राजधानी' चेरापूंजी को पीछे छोड़ते दिख रहे हैं. यह भी पढ़े:Pune Rains: बेमौस भारी बारिश से पानी-पानी हुआ महाराष्ट्र का पुणे शहर, देखें वीडियो

चेरापूंजी 1,000 मिमी तक भी नहीं पहुंचा

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस वर्ष चेरापूंजी मानसून सीज़न में अब तक 1,000 मिमी वर्षा का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. इसके मुकाबले महाराष्ट्र के तम्हिणी और महाबलेश्वर में मई से ही तीव्र और असामान्य वर्षा हो रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसका कारण वायुमंडलीय दबाव की अनुकूल स्थिति है.

 महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट बनते जा रहे हैं नया वर्षा केंद्र

आईएमडी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक शोध पत्र प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि पश्चिमी घाटों, विशेष रूप से महाराष्ट्र के हिस्सों में अब भारत के सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र उभर कर सामने आ रहे हैं. 2024 में मावसिनराम में जहां 11,000 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं तम्हिणी भी 10,700 मिमी वर्षा के साथ बेहद करीब पहुंच चुका था. लेकिन इस साल की तीव्र बारिश ने तम्हिणी को न केवल मावसिनराम, बल्कि चेरापूंजी से भी आगे कर दिया है.