Video: फतेहपुर जिले में सातों धरमपुर की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, पिता और बेटे की जलकर हुई मौत
Credit -(Twitter-X )

Video: फतेहपुर जिले के असोथर थाने के सातों धरमपुर में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसके कारण फैक्ट्री संचालक और उनके बेटे की झुलसने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर के रहनेवाले चांद बाबु और उनका बेटा आसियान फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम कर रहे थे.

शुक्रवार को वह परिवार के साथ फैक्ट्री के बाहर पटाखा बना रहा था. पटाखे की बाती काटने के दौरान चिंगारी निकली. इससे बारूद के ढेर में धमाका हो गया. धमाके में चांद बाबू, उसका बेटा आसियान और भतीजा फैज गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने सभी को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल  में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान देर रात आसियान की मौत हो गई. ये भी पढ़े:Video: झांसी के अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन मजदुर हुए घायल, जंगल में चल रहा था काम

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

बताया जा रहा है की पटाखे की बाती काटते समय निकली चिंगारी के कारण दोनों झुलस गए, ऐसा बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने बताया की चांद बाबु के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. फैक्ट्री में कोई भी धमाका नहीं हुआ है. बाती काटते समय चिंगारी निकली थी और इनके शरीर पर बारूद लगा होने की वजह से आग लग गई और 3 लोग झूलस गए. जिसमें बाप -बेटे की मौत हो गई.