Video: उत्तरप्रदेश के झांसी में समथर पुलिस स्टेशन की हद में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. दरअसल जंगल के बीच एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. जिसके कारण 6 मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़ कंपनी में अवैध रूप से पटाखे बनाएं जा रहे थे.
जानकारी निकलकर ये भी सामने आ रही है की मालिक ने केवल पटाखे बेचने का ही लाइसेंस लिया था और अवैध तरीके से जंगल में फैक्ट्री लगाकर मजदूरों से पटाखे बनाने का काम करवा रहा था. मजदुर जब काम कर रहे थे, इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में करीब 6 मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए. ये भी पढ़े:Video: ट्रक ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर से टकराकर ट्रक हुआ पलटी, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे, झांसी के सेसा गांव के नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा
पटाखा कंपनी में विस्फोट
पटाखा फैक्ट्री मे तेज घमाके के साथ लगी आग
फैक्ट्री मे काम कर रहे लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल
जंगल मे चल रही थी पटाखा फैक्ट्री,पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुँची
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौक़े पर
थाना समथरथाना क्षेत्र का मांमला#Jhansi @jhansipolice pic.twitter.com/bq5VO2tahW
— News 24 Bharat || न्यूज़ 24 भारत (@News24Bharattv) October 1, 2024
इस हादसे में एक 17 साल की नाबालिग लड़की भी घायल हो गई. पुलिस ने घायल मजदूरों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की है और मालिक की तलाश जारी है.