Pimpri Chinchwad Shocker: पिंपरी चिंचवड में खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने साथ में रहनेवाले शख्स को लोहे की रॉड से मारकर की हत्या
पिंपरी -चिंचवड में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में साथ में रहनेवाले शख्स ने ही नींद में दुसरे शख्स की जान ले ली.
Pimpri Chinchwad Shocker: पिंपरी -चिंचवड में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में साथ में रहनेवाले शख्स ने ही नींद में दुसरे शख्स की जान ले ली. बताया जा रहा है की आरोपी ने शख्स के सिर पर लोहे की रॉड से 11 बार वॉर किए. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुकेश हिरा कुशवाह को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम दीपू कुमार है. जानकारी के मुताबिक़ आरोपी मुकेश और दीपू समेत तीन और लोग चिंचवड की एक कंपनी में काम करते थे. ये भी पढ़े:BREAKING: पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में सुबह, सुबह बड़ा हादसा, पानी के टैंक का हिस्सा गिरने से तीन मजदूर की मौत, 7 अन्य जख्मी
परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से दो महिने पहले ही दीपू कुमार चिंचवड की कंपनी में काम करने आया था. कंपनी में 5 लोग काम करते थे और वही रहते थे. यही पर खाना भी बनाते थे. शुक्रवार को खाना बनाने को लेकर मुकेश और दीपू में विवाद हुआ. कुछ देर के बाद सभी लोग खाना खाकर सो गए.
दीपू भी दो लोगों के साथ सो गया.रात को एक बजे के करीब मुकेश को नींद नहीं आ रही थी और वो लगातार परेशान था, उसको विवाद के बाद दीपू पर काफी गुस्सा आ रहा था. इसी गुस्से के चलते उसने दीपू के सिर पर 20 सेकंड में 11 बार लोहे की रॉड से वॉर किए. जिसमें दीपू की मौत हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.