रमजान के दौरान कश्मीर में  कानून-व्यवस्था सुधरी : पुलिस
(Photo Credits: IANS)

श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के प्रमुख एस.पी. वैद ने मंगलवार को कहा कि रमजान के पवित्र महीने में संघर्षविराम की घोषणा सफल रही है और इससे राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिली है. वैद ने ट्वीट किया, "रमजान संघर्षविराम अबतक सफल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से कानून-व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिली है."

उन्होंने कहा, "दक्षिण कश्मीर में स्थिति सामान्य हुई है और उन परिवारों में विश्वास बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे दोबारा घर वापस आएं."

 

वैद ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब राज्य और राज्य के बाहर से ऐसी आवाजें उठ रही हैं कि रमजान संघर्षविराम से आतंकवादियों को फिर से संगठित होने और रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने मंगलवार को कहा कि अगर पड़ोसी देश गोलीबारी जारी रखता है तो सुरक्षा बल उसका माकूल जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं. पाकिस्तानी रेंजर्स जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू के सांबा सेक्टर में लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. सोमवार से ही बीएसएफ की कम से कम 30 अग्रिम चौकियों और लगभग दो दर्जन गांवों को निशाना बनाया गया है.