VIDEO: दिल्ली की बस में चोरी करना पड़ा भारी, महिलाओं ने की जमकर बाल पकड़कर पिटाई, वीडियो वायरल
Credit-(X,@news24tvchannel)

दिल्ली: डकैती, चोरी की घटनाओं को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन दिल्ली की डीटीसी बस में उस समय हंगामा मच गया. जब चोर को कुछ महिलाओं ने चोरी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद इस चोर की जमकर पिटाई की गई. इस मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें महिलाएं जमकर इस चोर की पिटाई कर रही है. महिला इस चोर को लातों से भी पीट रही है. इस दौरान चोर माफ़ी मांग रहा है. कह रहा है की ,' दीदी गलती हो गई. इसके बाद महिलाएं उसको नीचे उतारती है. इस घटना के बाद बस में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही . इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: दिल्ली में खुजली वाला पाउडर छिड़ककर चोरी, पीड़ित ने पीठ खुजलाने के लिए उतारी शर्ट, तभी बैग ले उड़े बदमाश

दिल्ली में चोर की जमकर पिटाई