दिल्ली के सदर बाजार में 'खुजली गैंग' की वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पीठ पर पाउडर छिड़ककर लोगों के बैग चोरी कर रहे हैं. CCTV फुटेज में यह घटना कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जब बाजार में घूम रहा था तब उसकी पीठ पर पाउडर छिड़क दिया गया. पीठ पर खुजली होने पर वह अपना कमीज़ उतारकर पीठ खुजलाने लगा और इसी दौरान गैंग के गुंडों ने उसका बैग चोरी कर लिया.
देखिए दिल्ली के सदर बाजार में एक्टिव खुजली गैंग,कमर में पाउडर डाल कर करते हैं वारदात,पीड़ित ने खुजलाने के लिए शर्ट उतारी,तभी गैंग के बदमाश बैग ले उड़े CCTV में रेकॉर्ड हुई पूरी घटना pic.twitter.com/ia0D3LU3rI
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 12, 2024
सावधान!!
ये वारदात सदर बाजार दिनांक 05 जुलाई 2024 की दोपहर की है।
चोरी करने वाले गैंग ने व्यापारी की गर्दन पर, खुजली वाला केमिकल डाल कर उसका नोटों से भरा बैग चुरा लिया
आप सब भी सतर्क हो जाए, और अपना ध्यान रखें pic.twitter.com/HFuOIQuI49
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 13, 2024













QuickLY