VIDEO: दिल्ली में खुजली वाला पाउडर छिड़ककर चोरी, पीड़ित ने पीठ खुजलाने के लिए उतारी शर्ट, तभी बैग ले उड़े बदमाश

दिल्ली के सदर बाजार में 'खुजली गैंग' की वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पीठ पर पाउडर छिड़ककर लोगों के बैग चोरी कर रहे हैं. CCTV फुटेज में यह घटना कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जब बाजार में घूम रहा था तब उसकी पीठ पर पाउडर छिड़क दिया गया. पीठ पर खुजली होने पर वह अपना कमीज़ उतारकर पीठ खुजलाने लगा और इसी दौरान गैंग के गुंडों ने उसका बैग चोरी कर लिया.