कहते हैं कि शराब की तलब इंसान से क्या कुछ नहीं करवा देती. कभी-कभी यह तलब इतनी बढ़ जाती है कि इंसान सही और गलत का फर्क ही भूल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महाशय के साथ, जिनकी कहानी सुनकर आप हंसेंगे भी और सोच में भी पड़ जाएंगे. इनकी शराब पीने की इच्छा इतनी प्रबल हुई कि ये चोरी करने पहुंच गए, लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि लेने के देने पड़ गए.
क्या है पूरा मामला?
घटना एक बंद शराब के ठेके की है. एक व्यक्ति को शराब की बोतल खरीदने की सूझी. दुकान के बाहर लोहे की मजबूत ग्रिल लगी हुई थी. भाई साहब ने सोचा कि क्यों न जुगाड़ लगाकर अंदर सिर डालकर शराब की बोतल सबसे पहले ले ली जाए.
उन्होंने अपना खुराफाती दिमाग दौड़ाया और ग्रिल के बीच की थोड़ी सी जगह से अपना सिर अंदर डाल दिया. किसी तरह हाथ बढ़ाकर उन्होंने एक बोतल पकड़ भी ली होगी, लेकिन असली कहानी तो अब शुरू होनी थी. जब उन्होंने अपना सिर बाहर निकालने की कोशिश की, तो वो बुरी तरह फंस गया. सिर अंदर तो चला गया, लेकिन बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहा था. लोहे की ग्रिल उनके लिए एक जाल बन चुकी थी.
शराब के चक्कर में ठेके के जाल में फंस गया सिर
◆ दुकान से शराब की बोतल निकालने की कोशिश में सिर दुकान की लोहे की ग्रिल में फंस जाता है
◆ बड़ी मुश्किल से उसका सिर ग्रिल से बाहर आ पाता है #ViralVideo #LiquorShop | Liquor Shop pic.twitter.com/hXhVKwVwtl
— News24 (@news24tvchannel) July 11, 2025
चोरी का प्लान बना तमाशा
अब सोचिए, एक आदमी जिसका सिर शराब की दुकान की ग्रिल में फंसा हो, वो कैसा लग रहा होगा. जल्द ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग परेशान थे, तो कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. कई लोगों ने तो अपने मोबाइल निकालकर इस अनोखे 'कैदी' का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसे शराब की बोतल तो मिल गई, लेकिन शर्मिंदगी और मुसीबत भी गले पड़ गई.
बड़ी मुश्किल से मिली 'आज़ादी'
काफी देर तक जब सिर बाहर नहीं निकला, तो लोगों ने मदद करने की कोशिश की. काफी मशक्कत और जुगाड़ के बाद, किसी तरह ग्रिल को थोड़ा फैलाकर उस व्यक्ति का सिर बाहर निकाला गया. जब वह बाहर निकला, तो उसका चेहरा देखने लायक था.













QuickLY