Kolkata Airport: कोलकाता के एयरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बड़े एयरबस प्लेन ' Beluga ' की लैंडिंग हुई. ये दिखने में बिल्कुल डॉलफिन मछली जैसा दिखता है. इसको देखने के लिए काफी तादाद में लोग भी आएं थे. ये दिखने में काफी विशाल है. 'एयरबस ' की वेबसाइट के मुताबिक़ , बेलुगा एक्सएल की लंबाई 207 फीट है,उंचाई 62 फीट है.
वेबसाइट के मुताबिक़ साल 2018 में इस प्लेन ने अपनी पहली उड़ान भरी थी और नवंबर 2019 में यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी की तरफ से इसको ऑथोरिटी की तरफ से ' टाइप ' का सर्टिफिकेट भी दिया गया था.इसके बाद जनवरी साल 2020 में पहली बार ' Beluga ' एक्सएल की सर्विस की शुरुवात हुई थी. ये भी पढ़े:VIDEO: लबालब पानी से भरा कोलकाता एयरपोर्ट, भारी बारिश के चलते रनवे बना तालाब! देखें हैरान कर देने वाला नाजरा
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की , ' इससे पहले भी कोलकाता के एयरपोर्ट पर ' एसटी ' सीरिज के प्लेनों को उतारा गया है.ल लेकिन मंगलवार को पहली बार कोलकाता के एयरपोर्ट पर 'एक्सएल ' की सीरिज का प्लेन उतारा गया.
कोलकाता एयरपोर्ट के सोशल मीडिया के ट्विटर एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा गया की ,; पहली बार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एयरबस ‘बेलुगा एक्सएल’ का स्वागत किया जो विमान के जरुरी पार्ट्स को लेकर चीन के तियानजिन जा रहा है.यह अपनी सीरिज का सबसे बड़ा प्लेन है. यह प्लेन कोलकाता में पायलट को आराम देने और ईंधन भरने के लिए रूका था.