Fact Check: बाली में पहाड़ पर रस्सी का ब्रिज गिरने का वीडियो AI से है बनाया, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जाने इसकी सच्चाई

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो अलग अलग दावों के साथ वायरल होते है और लोग इसे बिना जांचे और बिना सच्चाई का पता लगाएं इसे सच मानते है. सोशल मीडिया पर एआई से बनाएं हुए वीडियो की भी भरमार है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit-(Instagram )

Fact Check: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो अलग अलग दावों के साथ वायरल होते है और लोग इसे बिना जांचे और बिना सच्चाई का पता लगाएं इसे सच मानते है. सोशल मीडिया पर एआई से बनाएं हुए वीडियो की भी भरमार है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडोनेशिया के बाली के नाम से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में दो पहाड़ो के बीच एक रस्सी का ब्रिज दिखाया गया और इसपर से लोग जा रहे होते है और अचानक से ये रस्सी का ब्रिज टूट जाता है और लोग खाईं में गिरने लगते है.

इसके बाद कुछ लोग दौड़कर आते है और इन्हें देखते हुए परेशान हो जाते है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kolotov_ai के नाम से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:FACT CHECK: AI जनरेटेड है पुल से गिरते ट्रक का वीडियो, फर्जी दावे के साथ हो रहा वायरल; ऐसे सामने आई सच्चाई

एआई से बनाया हुआ है वीडियो

इस वीडियो को बनाया हुआ है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kolotov_ai नाम के हैंडल से शेयर किया गया था और इसे इंडोनेशिया के बाली का हादसा बताया जा रहा था. लेकिन ये दावा बिलकुल गलत है, ऐसा किसी भी तरह का हादसा इंडोनेशिया में नहीं हुआ है.

फर्जी है वीडियो

इस वीडियो को जब चेक किया गया तो ये पूरी तरह से एआई से बनाया हुआ दिखाई दिया. इस वीडियो में ऐसे कुछ दृश्य दिखाई दिए, जो एआई से बनाया है, इसकी पुष्टि करते है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब भी वायरल हो रहा है.

ऐसे वीडियो को शेयर करने से पहले चेक कर ले

किसी भी तरह के वीडियो को शेयर करने से पहले और कमेंट करने से पहले एक बार जांच जरुर कर ले. फेक वीडियो शेयर करने से लोगों में भ्रम फैलता है.

 

Share Now

\