Bahraich Wolf Attack News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़ियों का खौफ लौट आया है. यहां सोमवार तड़के महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणि गांव में 8 साल के मासूम घनश्याम को भेड़िया घर के आंगन से उठाकर ले गया. मासूम अपनी मां की गोद में सो रहा था. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण जागे और भेड़िए का पीछा किया. इसके बाद करीब एक किलोमीटर दूर खेत में बच्चा घायल हालत में मिला. बच्चे के गले और बाएं हाथ पर गहरे घाव थे. भेड़िया उसके हाथ का पंजा खा गया था.
उसे पहले महसी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बच्चे की मौत हो गई. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश हो गई और घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढें: उप्र : बहराइच में नर्सिंग होम की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, मामला दर्ज
बहराइच में फिर लौटा भेड़ियों का आतंक
ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच
बहराइच आदमखोर भेड़िए के हमले में घायल मासूम बच्चे की मौत
मां की गोद में सो रहे मासूम को खींच ले गया था भेड़िया
घर से 1 किलोमीटर दूर लहू लुहान मिला था 8 साल का मासूम
महसी के सिसैय्या चूड़ामणि गांव का रहने वाला था 8 वर्षीय घनश्याम
दाहिने हाथ को भेड़िए ने… pic.twitter.com/hBw6tos03Y
— Aaj Ki Khabar (@AajKiKhabarNews) April 15, 2025
ग्रामीणों ने क्या बताया?
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार भेड़िए ने घर में घुसकर किसी को निशाना बनाया है. अब फिर से वही मंजर लौट आया है, जिससे गांव वाले खौफ में जी रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग की है.
वन विभाग का बयान
वहीं, वन विभाग के अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. गेहूं की कटाई की वजह से किसी जानवर के पंजों के निशान नहीं मिले. सिर्फ एक महिला ने बच्चे को घसीटते हुए जानवर को देखा है. फिलहाल गांव में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और वन विभाग इलाके की निगरानी कर रहा है.
2023 में 9 लोगों की मौत
बता दें कि 2023 में इसी इलाके में भेड़ियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल थे. तब 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसके बाद इलाके को 'वाइल्डलाइफ डिजास्टर जोन' घोषित किया गया था.













QuickLY