Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो त्योहार मनाने के लिए अपने परिवार के पास लौटना चाहते हैं लेकिन टिकट की मारामारी से परेशान हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने इस बार 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगी. इन ट्रेनों का संचालन मार्च 2025 में किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सफर में किसी तरह की दिक्कत न हो. ये ट्रेनें प्रमुख शहरों जैसे चेरलापल्ली, शालीमार, संतरागाछी, जलना और पटना को जोड़ेंगी.
SCR की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि त्योहार के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि लोग अपने घरों में खुशी-खुशी होली मना सकें.
ये भी पढें: Holi Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेंगी 540 स्पेशल ट्रेनें
14 #Holi Special Trains between various Destinations pic.twitter.com/TurkHHK6rV
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) March 2, 2025
किन रूटों पर चलेंगी ये ट्रेनें?
स्पेशल ट्रेनों की सुविधा लेने वाले यात्रियों को कई अहम स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा. इनमें नलगोंडा, मिर्यालगुड़ा, नडीकुड, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंद्री, समालकोट, अनकापल्ले, भुवनेश्वर, कटक और खड़गपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं. वहीं, जलना से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए परतूर, सेलू, परभणी, अकोला, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, बक्सर और आरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी स्टॉपेज दिया गया है.
रेलवे ने हर तरह के यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इन ट्रेनों में 2AC, 3AC, स्लीपर क्लास और जनरल कोच की व्यवस्था की है, जिससे हर यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सफर कर सके.
36 और स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
रेलवे सिर्फ होली तक ही सीमित नहीं है बल्कि गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भी उसने खास इंतजाम किए हैं. राजकोट से महबूबनगर के बीच 36 और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को बिना किसी परेशानी के यात्रा का मौका मिल सके. यह फैसला लाखों यात्रियों को राहत देने वाला साबित होगा.












QuickLY