कोरोना से जंग के बीच आई अच्छी खबर, देश में सक्रमितों की रिकवरी रेट 55 प्रतिशत के पार
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि इलाज के बाद पूरी तरह से बड़ी संख्या में मरीज संक्रमण से ठीक हो रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2 लाख 37 हजार 195 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 9,440 रोगी स्वास्थ्य हुए है. ज्सिके कारण रोगियों के स्वास्थ्य होने की दर बढ़कर 55.77 फीसदी हो गई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित सोमवार को 14 हजार 821 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 24 घंटों में 445 ने दम तोड़ा. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 ल्कः 252 हजार 82 हो गई है. मामलों की कुल संख्या में से वर्तमान में सक्रिय मामले 1 लाख 74 हजार 387 हैं और अब तक 2 लाख 371 हजार 95 रोगी ठीक हुए हैं. वहीं 13 हजार 699 लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार हुए हैं. Monsoon 2020: मॉनसून में बढ़ सकता है कोरोना का संक्रमण, जानिए क्या है स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ की सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिक जनसंख्या घनत्व के बावजूद भारत प्रति लाख आबादी पर कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे कम मामलों वाले देशों में से एक है. भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना से संक्रमण के मामले 30.04 हैं जबकि वैश्विक औसत इसके तीन गुणा से अधिक114.67 है. अमेरिका में प्रति लाख जनसंख्या पर 671.24 मामले हैं जबकि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील के लिए यह आंकड़ा क्रमशः 583.88, 526.22 और 489.42 है.

अभी कोविड-19 के कुल 1 लाख 74 हजार 387 सक्रिय मामले हैं और सभी का गहन चिकित्सकीय देखरेख में इलाज चल रहा है. इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज ठीक हो चुके मरीजों की संख्या इस बीमारी के सक्रिय रोगियों की संख्या को पार कर गई है और यह 62 हजार 808 अधिक है.

केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 से संक्रमित लोगों के परीक्षण के लिए जरूरी सुविधाओं में निरंतर वृद्धि कर रही है. इसी के तहत सरकारी लैब की संख्या बढ़ाकर 723 कर दी गई है और निजी लैब को बढ़ाकर 262 कर दिया गया है जो कुल मिलकर 985 तक पहंच गई है. हर दिन टेस्ट किए जा रहे नमूनों की कुल संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 43 हजार 267 कोरोना टेस्ट हो रहे है. जिसेक साथ कुल टेस्ट किए गए नमूनों की संख्या 69 लाख 50 हजार 493 है.