दिल्ली: तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद की आत्महत्या, निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सभा में हुआ था शामिल
तबलीगी जमात (Photo Credits: PTI)

अकोला:-  दिल्ली में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल 30 वर्षीय व्यक्ति ने खुद के कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित होने का पता चलने के बाद महाराष्ट्र के अकोला जिले के सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अकोला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Government Medical College ) के डीन डॉ अपूर्व पावड़े ने बताया कि असम के नगांव जिले का रहने वाला यह शख्स छह से आठ मार्च के बीच दिल्ली में था जहां वह निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सभा में शामिल हुआ था.

पाड़वे ने कहा कि उसे सात अप्रैल को यहां जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया. उन्होंने कहा, “शनिवार को सुबह पांच बजे पीड़ित ने कथित तौर पर ब्लेड से अपना गला काट लिया. अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसे शौचालय की फर्श पर पड़ा देखा. ऑपरेशन के दौरान सुबह आठ बजे के करीब उसकी मौत हो गई.”

यह भी पढ़ें जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों की जानकारी देने वालों को इनाम की घोषणा

अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान वह तनाव में था और चिकित्सीय विशेषज्ञ उसकी काउंसलिंग कर रहे थे. यहां कोतवाली पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अथधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और इस दिशा में जांच जारी है. अन्य अधिकारी ने कहा कि नौ मार्च से सात अप्रैल के बीच, यह शख्स यहां बोलापुर कस्बे के एक मदरसे में रहा और उसके संपर्क में आए लोगों को जीएमसीएच रेफर किया गया है.

अकोला के जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों से लिखित अनुमति मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अकोला जिल में अब तक 13 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)