ठाणे, 20 सितंबर: महाराष्ट्र के ठाणे (Thana) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,788 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,56,922 हो गई है. इस संबंध में रविवार को एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को संक्रमण के 1,788 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में अब महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,56,922 हो गई है.
उन्होंने बताया कि शनिवार को 34 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,116 हो गई. अधिकारी ने जानकारी दी कि कल्याण कस्बे में संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर; महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, समेत 15 राज्यों में रिकवरी तेजी से बढ़ी
इसके अलावा नवी-मुंबई से 408 और ठाणे शहर में 395 नए मामले सामने आए हैं. शेष मामले जिले के अन्य इलाकों से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अब भी 18,956 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 1,33,850 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.