Video: रेत माफियाओं के हौसले बुलंद! नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, मध्यप्रदेश के राजगढ़ की घटना का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश में रेत तस्करों के हौसले काफी बुलंद है. इस बार उन्होंने रोकने पर नायब तहसीलदार पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर की ये घटना है.

Credit- (Twitter -X)

Video: मध्यप्रदेश में रेत तस्करों के हौसले काफी बुलंद है. इस बार उन्होंने रोकने पर नायब तहसीलदार पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर की ये घटना है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक़ सारंगपुर तहसील के संडावता मार्ग पर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक से पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक ने उनपर ट्रैक्टर चढाने की कोशिश की और उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग खड़े हुए. इस घटना में सरकारी वाहन के शीशे टूट गए है. इस मामले नायब तहसीलदार ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये भी पढ़े :Video: नशे में धुत पुलिस सिपाही कर रहा था राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड, मध्यप्रदेश के शहडोल की घटना

देखें वीडियो :

दरअसल नायब तहसीलदार सुरेश सिंह शुक्रवार को दोपहर के 12 बजे सारंगपुर से टप्पा ऑफिस संडावता जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर चालक से पूछा की कहां जा रहे हो, इतना पूछते ही ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाते हुए उनपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर दयाखेडी की तरफ भाग गए.

नायब तहसीलदार ने उनका पीछा किया, ट्रैक्टर चालक इस दौरान मुंह को छुपाएं हुए था. इसके बाद ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला. इस घटना के बाद नायब तहसीलदार को फ़ोन करके धमकी भी दी गई. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Share Now

\