दुनिया में लोगों के दिमाग में बड़े से बड़ा सवाल क्यों न उछल कूद करता हो, लेकिन गूगल करने के बाद सबको अपने सवालों का जबाव मिल ही जाता है. इस दुनिया में सभी सवालों का एक ही जवाब है गूगल. एक वक्त ऐसा था, जब लोग शब्दों का अर्थ जानने के लिए पॉकेट डिक्शनरी का इस्तेमाल करते थे. अब जमाना बदल चुका है, सब कुछ सिमटकर एक फोन में आ चुका है. गूगल पर अपने सवालों का जवाब पाकर लोग निश्चिंत हो जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जरुरी नहीं है कि गूगल हमेशा सही हो, कभी कभी गूगल भी गलत हो सकता है.
आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं होगा, इसलिए हम आपके के लिए सबूत ले आए हैं. गूगल (Google) पर Unworried शब्द का हिंदी में अविवाहित अर्थ आ रहा है. जिसके बाद से यूजर इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. गूगल पर जाकर जब आप Unworried लिखते हैं तो नीचे हिंदी में अविवाहित लिखकर आ रहा है. आप Unworried शब्द डालकर खुद चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Gmail Down: अब जीमेल ऐप हो रहा क्रैश, यूजर्स को ईमेल एक्सेस करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायतों की आई बाढ़
इसलिए अगर आप पूरी तरह से ऑनलाइन गूगल डिक्शनरी पर निर्भर रहते हैं तो आप अपने जवाबों को कई बार अलग- अलग वेबसाइट पर क्रॉस चेक कर लें. एक्जाम, स्कूल प्रोजेक्ट या ऑफिस प्रेजेंटेशन की ज्यादातर जानकारी गूगल से ही लेते हैं. इसलिए हम आपको आपके सवालों को कई बार क्रॉस चेक करने के लिए कहते हैं.