देश में किसान आंदोलन अब भी जारी है. वहीं 26 जनवरी को हुए किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हिंसा को लेकर गिरफ्तार दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की 7 दिन की पुलिस रिमांड (Delhi Police) बढ़ाई गई. पुलिस सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है. 26 जनवरी को लाल किले (Red Fort) में हुई हिंसा और अराजकता फैलाने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 8 फरवरी को करनाल बायपास के पास से दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था. वहीं कोर्ट ने दीप सिद्धू को 9 फरवरी को ही सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अब दीप सिद्धू को 23 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा.
ज्ञात हो कि दीप सिद्धू की आज 10 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान कोर्ट ने दीप को पुलिस की सात दी की कस्टडी में सौंप दिया.
A Delhi Court remands Deep Sidhu, an accused in 26th January violence, to 7-day Police custody: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) February 16, 2021
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि, ऐसे में अन्य आरोपियेां की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी के लिए उससे पूछताछ करना जरूरी है. जांच अधिकारी ने आरोप लगाया है कि, ‘‘वह भीड़ को उकसा रहा था. वह मुख्य दंगाइयों में भी एक था. इसके साथ ही दूसरों की पहचान के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंटों को खंगालने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू वीडियो में लालकिले में अपने साथियों के साथ प्रवेश करते हुए नजर आये थे और जब झंडा लहराया गया तब भी वह वहीं मौजूद थे.