Samruddhi Expressway Update: मुंबई नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का 76 किलोमीटर का आखरी चरण 5 जून से होगा शुरू, MSRDC ने की पुष्टि

महाराष्ट्र का समृद्धि एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से तैयार हो चूका है और इसके आखरी चरण का 76 किलोमीटर का हिस्सा अब खुलने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 5 जून को इसको आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

(Photo Credits WC)

Samruddhi Expressway Update: महाराष्ट्र के महत्वाकांक्षी समृद्धी महामार्ग का अंतिम 76 किलोमीटर का हिस्सा 5 जून 2025 से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस हिस्से का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 701 किलोमीटर लंबे मुंबई-नागपुर सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे का सफर अब पूरी तरह से सुलभ हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के आखरी चरण के खुलने से अब वाहन चालकों को मुंबई से नागपुर जाने में और वहां से जाने में काफी सहूलियत होगी.

इसके साथ ही उनके समय की बचत भी होगी. बता दे कि महाराष्ट्र का ये अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.ये भी पढ़े:Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पर 22 जगहों पर बनेंगे टॉयलेट, 60 से 65 किलोमीटर पर होंगे शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

तीन प्रमुख इंटरचेंज और देश की सबसे लंबी रोड टनल

1,182 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अंतिम हिस्से को महाराष्ट्र राज्य मार्ग विकास महामंडल (MSRDC) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया है. इसमें इगतपुरी, शहापूर के कुटघर, और ठाणे के अमाणे में तीन महत्वपूर्ण इंटरचेंज शामिल हैं.साथ ही, यह खंड कसराघाट क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भारत की सबसे लंबी रोड टनल (7.8 किमी) से भी लैस है,

यात्रियों का सफर होगा आसान

पहले जहां मुंबई से नासिक के बीच सफर करते समय कसारा घाट की घुमावदार सड़कों पर 450 मीटर की चढ़ाई करनी पड़ती थी, वहीं अब यह ऊंचाई घटकर केवल 160 मीटर रह गई है. नए एक्सप्रेसवे खंड की वजह से इगतपुरी से अमाणे तक की यात्रा का समय 90 मिनट से घटकर सिर्फ 40 मिनट रह गया है.

701 किमी एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह तैयार

इस खंड के शुरू होने के बाद समृद्धी महामार्ग का पूरा 701 किलोमीटर का मार्ग चालू हो जाएगा, जिससे मुंबई से नागपुर तक की यात्रा का समय 16 घंटे से घटकर महज 8 घंटे हो जाएगा. ₹55,000 करोड़ की इस परियोजना में 33 बड़े पुल, 274 छोटे पुल, 65 फ्लायओवर और 6 सुरंगें शामिल हैं.इसे अधिकतम 150 किमी/घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है.

 विकास की दिशा में बड़ा कदम

यह महामार्ग 10 जिलों और 390 गांवों से होकर गुजरता है और इसके जरिए महाराष्ट्र में व्यापार, परिवहन और आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.दिसंबर 2022 में नागपुर-शिरडी खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. मई 2023 में शिरडी-भरविर (नाशिक) खंड तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खोला.मार्च 2024 में भरविर-इगतपुरी खंड का शुभारंभ मंत्री दादा भुसे ने किया था.हालांकि, शुरुआत में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध हुआ था, लेकिन सरकार की पहल से यह परियोजना सफलतापूर्वक चरणबद्ध तरीके से पूरी हो गई.

 

Share Now

\