Driver Heart Attack: सवारियों से भरी बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल ले जाने पर भी नहीं बच सकी जान, राजस्थान के पाली का वीडियो आया सामने; VIDEO

चलती बस में ड्राइवर (Driver) की तबियत बिगड़ने लगी और इसी दौरान ड्राइवर ने स्टीयरिंग दुसरे ड्राइवर को दी और ड्राइवर के करीब बैठ गया. कुछ ही देर में ड्राइवर को अटैक आया.

Credit-(X,@Thenews0fficial)

पाली, राजस्थान: चलती बस में ड्राइवर (Driver) की तबियत बिगड़ने लगी और इसी दौरान ड्राइवर ने स्टीयरिंग दुसरे ड्राइवर को दी और ड्राइवर के करीब बैठ गया. कुछ ही देर में ड्राइवर को अटैक आया और ड्राइवर की मौत हो गई. ये घटना राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Pali District) की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ इंदौर (Indore) से जोधपुर (Jodhpur) की ओर जा रही थी. इस दौरान बस के ड्राइवर सतीश राव की तबियत खराब होने लगी तो उन्होंने बस दुसरे ड्राइवर को चलाने के लिए दी और ड्राइवर के करीब ही सतीश बैठ गए और कुछ ही देर में बैठे बैठे सतीश नीचे गिरे. इस दौरान मौजूद लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया.लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Thenews0fficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Shajapur Shocker: ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल को आया Heart Attack, टेबल पर बैठे बैठे गिरे, मध्यप्रदेश के शाजापुर का VIDEO आया सामने

बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

ड्राइवर ने पहले ही दे दिया दुसरे के हाथ में स्टीयरिंग

जानकारी के मुताबिक़ जब बस केलवा राजनगर पहुंची तो ड्राइवर सतीश की तबियत खराब होने लगी थी और इस दौरान उसने बस चलाने के लिए दुसरे ड्राइवर (Driver) को कहा. इस दौरान दुसरे ड्राइवर ने जब सतीश की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की कोशिश भी की. लेकिन मेडिकल स्टोर बंद थे. इसके बाद सतीश की तबियत ज्यादा खराब और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद सभी ने मिलकर सतीश को हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ी

इससे पहले भी बस में कार में लोगों को हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की घटनाएं सामने आ चुकी है. इस घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.इस दौरान बड़ा हादसा भी होते होते टल गया. समय रहते सतीश ने स्टीयरिंग दुसरे ड्राइवर के हाथ में देने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

 

Share Now

\