Kasara: मुंबई की तरफ आ रहा कंटेनर सीधे खाई में गिरा, 5 लोगों की हुई मौत, कसारा घाट की घटना
शहापुर तहसील के नए कसारा घाट में आज एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें एक मुंबई की तरफ आ रहा एक कंटेनर सीधे खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Kasara: शहापुर तहसील के नए कसारा घाट में आज एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें मुंबई की तरफ आ रहा एक कंटेनर सीधे खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें से दो लोग मुंबई के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक़ नाशिक से मुंबई की तरफ आनेवाला कंटेनर जब कसारा घाट में पहुंचा तो वाहन से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी.
इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई, कंटेनर में पांच लोग फंस गए थे, जिनके शवों को बाहर निकाला गया. इसमें एक छोटे बच्चे का भी समावेश है. ये भी पढ़े :Kasara Ghat Accident Video: नाशिक-मुंबई के हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! कसारा घाट में कंटेनर ने मारी 7 वाहनों को टक्कर, 13 से 14 लोग हुए घायल
जानकारी के मुताबिक़ नए कसारा घाट के बलगर पॉइंट के पास ये हादसा हुआ. कंटेनर पांच लोगों को लेकर मुंबई की ओर जा रहा था. इस समय कंटेनर शहापुर तहसील के कसारा घाट में पहुंचा. इस जगह एक बड़ा उतार है. गाड़ी उतारते समय चालक का वाहन से नियंत्रण छुट गया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा. इस हादसे के पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव दल की मदद से शवों को बाहर निकाला.