Kasara Ghat Accident Video: नाशिक-मुंबई के हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! कसारा घाट में कंटेनर ने मारी 7 वाहनों को टक्कर, 13 से 14 लोग हुए घायल
Credit - ( Twitter -X )

Kasara Ghat Accident Video : नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ब्रेक फेल होने से सात कारें कंटेनर की चपेट में आ गईं. इस हादसे में कारों को काफी नुकसान पहुंचा है.हादसे के बाद कंटेनर भी पलटी हो गया. हादसे में 13 से 14 लोग जख्मी भी हुए है.

हाईवे पुलिस की रूट पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. घाट में यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. वीकेंड के चलते आज कसारा घाट में वाहनों की भारी भीड़ थी, इसलिए पुलिस को भी यातायात सुचारू करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. ये भी पढ़े :Haryana Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर

देखें वीडियो :

नासिक मुंबई हाईवे पर न्यू कसारा घाट पर भारी ट्रैफिक रहता है. इस घाट तक आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाएं गए हैं. इसके बाद घाट में यातायात कुछ हद तक सुचारू हुआ. इससे पहले कसारा घाट में बड़े पैमाने पर जाम लगा रहता था.

रविवार होने के कारण आज सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. घाट से जाते हुए कंटेनर के ब्रेक फेल होने के कारण उसने कारों को टक्कर मार दी. जिसमें लोग घायल हो गए. सभी को पास के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.