Nagpur Bus Stand Video : नागपुर में जमकर बारिश हो रही है. शहर की ज्यादातर सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. ऐसे में शहर के गणेशपेठ स्थित मुख्य बस स्टैंड में जगह-जगह गड्डे दिखाई दे रहे है. जिसके कारण आनेजानेवाली बसों समेत यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें की कई वर्षो से नागपुर बस स्टैंड का यही हाल है, कई बार इसको थोड़ा बहुत दुरुस्त किया जाता है, इसके बाद बारिश में फिर यहां की गिट्टी और बजरी निकल जाती है. जगहों-जगहों पर पानी भर जाने की वजह से यहां पहुंचनेवाले यात्रियों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ये भी पढ़े :Mumbai: चलते हुए निकल गया एसटी बस का पहिया, बाल-बाल बचे यात्री, वसई के नालासोपारा के पास की घटना-Video
देखें वीडियो :
यात्री क्रिपया ध्यान दे. स्मार्ट सिटी नागपूर के बस स्टैंड पर आपका स्वागत है.अपणी बस पकडते वक्त स्वयं का संतुलन बनाकर बस पकडे,दुर्घटना से देर भली.. बस स्टँड के गड्डे मे गिर जाओगे तो मचेंगी खलबली..#नागपूर#Nagpur #स्मार्ट्सीटी #Smartcity @SmartCities_HUA@nagpur_matters pic.twitter.com/eLSAXSFe0d
— lalitlanjewar® (@lalitlanjewar) July 17, 2024
नागपुर बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ो बस विभिन्न शहरों और गांवो के लिए निकलती है और हजारों यात्री रोजाना बस स्टैंड पर पहुंचते है.इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @lalitlanjewar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
नागपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश चल रही है. जिसके कारण ज्यादातर सड़कों के इसी तरीकें से हाल है. जहां रोड है, वहां की सड़के बारिश के पानी के कारण उखड़ चुकी है और जहां सड़क नहीं है, वहां पर लोगों को आने-जाने भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.