Aligarh Shocker: कॉलेज का प्रोफेसर छात्राओं को भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, अच्छे नंबर्स और पास करवाने का देता था झांसा

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ स्थित श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर पर छात्राओं को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप लगे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर ने कम से कम आठ छात्राओं को मैसेज कर उनसे दोस्ती करने का दबाव बनाया और अच्छे नंबर दिलाने व पास कराने का लालच भी दिया. पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा का आरोप है कि उसने इससे पहले प्रोफेसर की शिकायत कॉलेज की महिला अधिकारी से की थी. लेकिन उसने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. ये भी पढ़े:छात्राओं के साथ हैवानियत! आवाज बदलकर सर से ‘मैडम’ बन गया शख्स, छात्रवृत्ति का लालच देकर 7 लड़कियों के साथ किया रेप

छात्रा ने दिए व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के सबूत

मामला उस वक्त सामने आया जब एक छात्रा ने बुधवार को पुलिस को लिखित शिकायत भेजी. छात्रा ने बताया कि उसने दिसंबर में ही कॉलेज की महिला अनुशासन अधिकारी को व्हाट्सएप के ज़रिये अपनी आपबीती बताई थी, लेकिन अधिकारी ने शिकायत को 'अपर्याप्त साक्ष्य' कहकर नज़रअंदाज़ कर दिया. छात्रा ने अब व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंपे हैं.

मोबाइल से मिले आपत्तिजनक मैसेज

पुलिस ने जब प्रोफेसर का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई छात्राओं को भेजे गए आपत्तिजनक संदेश, अश्लील इमोजी और निजी फोटो मांगने के सबूत मिले. वह कुछ छात्राओं से मेहंदी लगे हाथों की तस्वीरें भी मंगवाता था. कुछ मैसेज डिलीट भी किए गए थे, जिसकी डेटा रिकवरी की संभावना जताई जा रही है.

तीन साल पहले भी छात्रा को करनी पड़ी थी पढ़ाई छोड़ने की मजबूरी

इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि वर्ष 2020-22 के सत्र में भी एक छात्रा ने इसी प्रोफेसर की हरकतों से तंग आकर पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. उसने एक अन्य प्रोफेसर को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन उसे भी 'नज़रअंदाज़ करने' की सलाह मिली. कॉलेज स्टाफ की चुप्पी ने आरोपी प्रोफेसर को खुली छूट दे दी थी.

विधायक ने कॉलेज प्रशासन पर उठाए सवाल

शुक्रवार को कॉलेज परिसर में पहुंचीं शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा को छात्र नेताओं ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्राचार्य से पूछा कि जब यह सब हो रहा था तो अब तक क्या कार्रवाई की गई? प्राचार्य इस पर चुप्पी साधे रहे. छात्र संगठनों ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने और बाहरी समिति से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.