मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मथुरा के एक होटल के कमरे में शुक्रवार को एक बुजुर्ग पति-पत्नी मृत मिले. यह दंपति महाराष्ट्र में कोरेगांव जिले के गजानन परभणी गांव का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, "जर्नादन मोदी (70) एवं मनोरमा मोदी (63) पांच मार्च से मथुरा के कंकाली टीला क्षेत्र स्थित होटल गणपति पैलेस में ठहरे हुए थे. उन्होंने शुक्रवार को कमरा छोड़ने की बात कही थी."
एसएसपी ने कहा, "जब कल वे दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले, तब होटल प्रबंधक ने पहले इंटरकॉम और फिर उनके मोबाइल फोन पर कॉल की. फोन नहीं उठने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों वहां मृत मिले."
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा में शर्मनाक वारदात, ब्रज घूमने आई अफ्रीकन युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
कमरे में उनका सारा सामान सुरक्षित था. एसपी (शहर) राजेश कुमार सिंह ने कहा, "उनके परिजन से बात करने पर पता चला कि जनार्दन मोदी मधुमेह के मरीज थे और मनोरमा मोदी दमे की मरीज थीं."