VIDEO: महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश हुई नाकाम, लोगों ने आरोपी को पकड़ा, जमकर की पिटाई, आगरा से वीडियो आया सामने
Credit-(X,@RJBNewsLive)

आगरा, उत्तर प्रदेश: चोरों के हौसले काफी बुलंद है. आगरा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां सड़क से जा रही एक महिला के साथ लुट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. आगरा में दिनदहाड़े एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और उन्होंने महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने पर्स जोर लगाकर पकड़ लिया.

जिसके कारण महिला नीचे गिर गई और इसके बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बताया जा रहा है की एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @RJBNewsLive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: हद है! आगरा के प्राचीन शिव मंदिर से घंटे और पूजा का सामान चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दिनदहाड़े महिला का पर्स छीनने की कोशिश

दिनदहाड़े चोरी की कोशिश

आगरा में एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टिवा सवार दो युवकों ने राह चलती हुई एक लड़की का पर्स छीनना चाहा लेकिन लड़की ने पर्स नहीं छोड़ा. वह सड़क पर गिर गई. इसके बाद राह चलते हुए लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया ज​बकि दूसरा एक्टिवा लेकर गायब हो गया. पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को हवाले कद दिया.घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विजय नगर की है. एक युवती पैदल जा रही थी पीछे से काले रंग की स्कूटी पर मास्कर लगाकर दो युवक आते हैं और युवती के पास जाकर एक्टिवा को धीमा करते हैं. इस पर पीछे बैठा युवक युवती के हाथ से पर्स खींचता है लेकिन पर्स के साथ युवती भी खिंचती चली जाती हे. युवती सड़क पर गिर जाती है लेकिन वह पर्स नहीं छोड़ती है.

पुलिस के हवाले किया

इस घटना के बाद लोग पहुंचते है और इस पर एक्टिवा सवार एक बदमाश भाग जाता है लेकिन दूसरे बदमाश को लोग पकड़ लेते हैं. इसके बाद पकड़े गए बदमाश को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. हालांकि कहा जा रहा है कि चौकी से बाद में उसे छोड़ दिया गया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि लोग युवक को पीटते हुए लाए थे लेकिन उसे क्यों पीटा ये किसी ने नहीं बताया न ही उसके खिलाफ किसी ने कोई शिकायत दी है. जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.