Rajasthan: कई दिनों से बंद था फ्लैट, अचानक आने लगी दुर्गंध... Sikar में एक ही परिवार के 5 शव मिलने से हड़कंप, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अनिरुद्ध रेजीडेंसी में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं.

Five people were found in Sikar (Photo Credits Pixabay)

Five Dead Bodies Found in Sikar: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अनिरुद्ध रेजीडेंसी (Anirudh Residency, Sikar) में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं. यह घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने कई दिनों से बंद पड़े एक फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की. सूचना के बाद पुलिस (Sikar Police) की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. अंदर महिला और उसके चार बच्चों के शव मिले.

शवों की स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी. नमूने लेने के लिए एक फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को घटनास्थल पर बुलाया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढें: VIDEO: राजस्थान में भीषण हादसा! Jaipur-Ajmer Highway पर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

जहर खाकर जान देने की आशंका

मृतकों की पहचान किरण (35), उनके तीन बेटों सुमित (18), आयुष (4), अवनीश (3) और बेटी स्नेहा (13) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, किरण अपने पति से विवाद के बाद कुछ समय से अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी. शुरुआती जांच में जहर खाकर आत्महत्या (Suicide by Consuming Poison) की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem report) आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

आत्महत्या या साजिश की संभावना

पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है और निवासियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि वे आत्महत्या (Suicide) या किसी साजिश की संभावना को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रहे हैं. फिलहाल, महिला के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे सीकर शहर को हिला दिया है.

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर:

टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।

आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)

Share Now

\