The Accidental Prime Minister: फिल्म पर पूछे गए सवालों पर मनमोहन सिंह ने साधी चुप्पी
इस फिल्म को लेकर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. मनमोहन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना वहां से निकल गए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) पर विवाद बढ़ रहा है. एक ओर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आपसी तकरार दिख रही है तो वहीं फिल्म को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. इस फिल्म को लेकर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. मनमोहन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना वहां से निकल गए.
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कार से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान ऐसा लगा कि कि वे मीडिया से कुछ कहना चाह रहे हैं, लेकिन इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे इस फिल्म के बारे में पूछ लिया, तो इस पर कुछ भी कहे बगैर वह वहां से चले गए.
फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो चुका है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू (Sanjaya Baru) द्वारा लिखी गई इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म के 2.43 मिनट के ट्रेलर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कहे गए डायलॉगस काफी विवादित हैं. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के 10 साल के बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें- The Accidental Prime Minister: फिल्म को चुनावी हथियार बनाने की तैयारी में बीजेपी, ट्रेलर शेयर कर किया प्रचार
फिल्म को लेकर यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत टाम्बे ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे रिलीज से पहले दिखाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित नहीं की जाती है, तो हम अदालत का रुख करेंगे.'
इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. वहीं अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं. पत्रकार संजय बारू (Sanjaya Baru) 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे. फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नट ने निभाया है. फिल्म में प्रियंका गांधी के रोल में टीवी एक्ट्रेस अहाना कुमरा हैं, वहीं राहुल गांधी के रोल में टीवी एक्टर अर्जुन माथुर हैं. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन के अलावा इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में की गई है.