अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसी के साथ ही देश की राजनैतिक सरगर्मियां भी और बढ़ गईं है. देश में आम चुनावों से ठीक पहले पिछली सरकार को लेकर बनाई गई यह फिल्म निश्चित ही कई विवादों को साथ लेकर आएगी. इस फिल्म से एक ओर जहां कांग्रेस (Congress) की छवि धूमिल हो रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी (BJP) इसे आगामी चुनाव के लिए हथियार बनाने के तैयारी में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म यह फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ट्रेलर के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई है.
एक ओर जहां कांग्रेस का यूथ विंग इस फिल्म की रिलीज से पहले देखने की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी ने इस फिल्म के ट्रेलर को कांग्रेस पर हमला बोलने का राजनीतिक हथियार बना लिया है. गुरुवार को द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर लॉन्च हुआ. फिल्म के ट्रेलर को बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर मुद्दे को हवा दे दी हैं. बीजेपी ने न केवल इसे शेयर किया बल्कि राजनैतिक तरीके से इस फिल्म का प्रचार भी किया है, बीजेपी ने इस ट्रेलर के जरिए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.
Riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years. Was Dr Singh just a regent who was holding on to the PM’s chair till the time heir was ready? Watch the official trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, based on an insider’s account, releasing on 11 Jan! pic.twitter.com/ToliKa8xaH
— BJP (@BJP4India) December 27, 2018
बीजेपी ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर ट्वीट कर लिखा- इस ट्रेलर की कहानी बताती है कि कैसे एक परिवार ने दस सालों तक देश को बंधक बनाकर रखा. क्या डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सिर्फ इसलिए तब तक पीएम की कुर्सी पर बैठे थे, जब तक उनका राजनीतिक उतराधिकारी तैयार न हो जाए? देखें इनसाइडर्स अकाउंट पर आधारित द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर, जो 11 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Maharashtra Youth Congress writes to makers of #TheAccidentalPrimeMinister & asks to show them the movie before release & if some scenes are found unfactual, they should be deleted else, Youth Congress will not let the movie be screened anywhere in the country. pic.twitter.com/CUGJ98hmv8
— ANI (@ANI) December 27, 2018
फिल्म को लेकर अब विवाद गहराता दिख रहा है यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत टाम्बे ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे रिलीज से पहले दिखाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यदि फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित नहीं की जाती है, तो हम अदालत का रुख करेंगे.'
यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू (Sanjaya Baru) द्वारा लिखी गई इसी नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म के 2.43 मिनट के ट्रेलर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कहे गए डायलॉगस काफी विवादित हैं. इस फिल्म में मनमोहन सिंह के 10 साल के बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर से होती है. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं. संजय बारू की भूमिका निभा रहे अक्षय खन्ना बोलते हैं- "मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं. जिनमें कोई बुराई नहीं है. पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए. महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है."
बता दें कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मनिस्टर' 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बनी इस फिल्म को बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से जिस तरह प्रमोट किया है उससे साफ जाहिर है कि यह फिल्म आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में रहेगी और इस बहाने बीजेपी कांग्रेस पर हमला करेगी.
इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. वहीं अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) संजय बारू की भूमिका में नजर आए हैं. पत्रकार संजय बारू (Sanjaya Baru) 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे. फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नट ने निभाया है. फिल्म में प्रियंका गांधी के रोल में टीवी एक्ट्रेस अहाना कुमरा हैं, वहीं राहुल गांधी के रोल में टीवी एक्टर अर्जुन माथुर हैं. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन के अलावा इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में की गई है.