विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) और मोहित रैना (Mohit Raina) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म का एक डायलॉग भी काफी पॉपुलर हो रहा है. यहां पर हम उस सीन की बात कर रहे हैं जिसमें विक्की कौशल जवानों से पूछते हैं कि, "हाउ इज द जोश." इसका जवाब देते हुए जवान कहते हैं कि, "हाई सर."
फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. फिल्म ने महज 10 दिन में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इन आकड़ो के बारे में जानकारी दी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्की स्टारर इस फिल्म ने 10 दिन में 106.84 करोड़ की कमाई की है.
And #Uri crosses ₹ 💯 cr... Sure, ₹ 💯 cr is *not* the yardstick to gauge the success of a film, but it should be celebrated when mid-sized films like #SKTKS, #Raazi, #Stree, #BadhaaiHo and #UriTheSurgicalStrike hit century... Content is king and the audiences are king makers!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्की कौशल अभिनीत 'उरी' को दिखाई हरी झंडी
आपको बता दें कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म का क्लैश 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) से हुआ था. अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म विक्की कौशल की 'उरी' को कड़ी टक्कर देने में असफल रही. दूसरे हफ्ते में भी 'उरी' शानदार कमाई कर रही है. अब देखना होगा कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहता है.