हीरानंदानी अस्पताल: किडनी रैकेट का पर्दाफाश करने वाले युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: फाइल फोटो)

मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल (Hiranandani Hospital) में किडनी रैकेट का पर्दाफाश करने वाले सुंदर बलवंत सिंह नाम के युवक का ठाणे पुलिस ने उनके घर से पंखे से लटका हुआ शव बरामद किया है. इसी युवक ने 2016 में मुंबई के नामचीन अस्पताल में चलने वाले किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले में अस्पताल के सीओ और इस रैकेट में शामिल डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल युवक बारे में यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने खुदकुशी किया है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार सुंदर उत्तर प्रदेश का रहने वाले है. वह ठाणे में अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसके पत्नी के साथ उसका किसी बात को लेकर मनमुटाव को होने पर उसकी पत्नी तीन जनवरी को अपने गांव चली गई थी और घर में वह अकेला ही रह रहा था. सुंदर सिंह का फ्लैट के पंखे से उसका शव लटक रहा है पड़ोसियों द्वारा देखे जाने के बाद इसकी सूचना ठाणे पुलिस को दी गई . जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उसके शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वे पोस्टमार्टम आने तक पुलिस कुछ नहीं कह सकतें है कि उसने आत्महत्या किया है या इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है. इतना जरूर है कि उसे इसके पहले जान से मारने को लेकर धमकी मिली थी. उसने इस बात को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया था. यह भी पढ़े: मुंबई के जेजे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफास, 2 गिरफ्तार

बादें कि मुंबई से सटे ठाणे में रहने वाले सुंदर बलवंत सिंह ने ही एक बिचौलिए की मदद से दिल्ली के एक मरीज को अपनी किडनी बेची थी. इसके लिए उसे पांच लाख रुपये देने की बात तय हुई थी. लेकिन यह पैसे उसे कभी नहीं मिले. इसके बाद से ही उसने अस्पताल को एक्सपोज करने के लिए पेपर्स इकट्ठे करने शुरू कर दिए थे. जिसके बाद उसने मुंबई के नामचीन अस्पताल में चलने वाले किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया था.