मुंबई से सटे ठाणे में तेज रफ्तार टेंपो से कुचलकर महिला की मौत, पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी रिश्तेदारों से मिलने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ठाणे (Thane) में भावले गांव (Bhavle Village) के पास 22 साल की एक महिला की टेंपो (Tempo) से कुचलकर मौत हो गई है. यह घटना गुरुवार शाम की है. दरअसल, महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी तभी गाड़ी के पिछले चक्के में उसका दुपट्टा फंस गया और वह गिर पड़ी. इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टेंपो ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला का नाम कीर्ति जाधव है. उसकी हाल ही में शादी हुई है.

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति के साथ रिश्तेदारों से मिलने कल्याण जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें- मुंबई: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में महाराष्ट्र DIG के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

बहरहाल, हादसे के बाद मौके से फरार टेंपो ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टेंपो ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए, 279, 337 व अन्य के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.