मुंबई: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में महाराष्ट्र DIG के खिलाफ एफआईआर दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

17 साल की नाबालिग लड़की की बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (Maharashtra DIG) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. छेड़छाड़ का यह मामला इसी साल जून महीने का बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डीआईजी के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के कठोर प्रावधानों और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि वीडियो के रूप में प्रूफ होने के बावजूद डीआईजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर हम पिछले छह महीनों से संघर्ष कर रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, डीआईजी और उसकी पत्नी नाबालिग लड़की के बर्थडे में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान डीआईजी ने नाबालिग लड़की के चेहरे पर केक लगा दिया और फिर उसके गाल और छाती को छुआ. यह भी पढ़ें- मुंबई में 6 साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

इस मामले में एफआईआर तलोजा पुलिस ने दर्ज की है. आरोपी डीआईजी फिलहाल मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग पुणे में तैनात है. उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नाबालिग लड़की की बर्थडे पार्टी के दिन आरोपी डीआईजी शराब के नशे में था.