Mumbai Tesla Showroom: जुलाई में टेस्ला की भारत में एंट्री! मुंबई में खुल सकता है पहला शोरूम

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम इस जुलाई में खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह खबर टेस्ला के भारतीय बाजार में औपचारिक एंट्री का एक बड़ा संकेत है, और अब वो दिन दूर नहीं जब हम टेस्ला की शानदार कारों को भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे.

यह कदम टेस्ला के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है. यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट को देखते हुए, भारतीय बाजार में उपस्थिति टेस्ला की बिक्री को एक नई रफ्तार दे सकती है.

कौन सी कार होगी लॉन्च?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी 'मॉडल Y' को रियर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च कर सकती है. इस बात को और भी बल मिलता है क्योंकि इस मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्ला की चीन फैक्ट्री से भारत में लाया जाएगा.

क्या हैं कंपनी की योजनाएं?

खबरों के अनुसार, मुंबई में जुलाई में पहला शोरूम खुलने के बाद कंपनी का अगला पड़ाव नई दिल्ली होगा, जहां एक और नया शोरूम खोला जाएगा. कंपनी ने अपने सुपरचार्जर, कार के सामान, स्पेयर पार्ट्स और अन्य चीजें चीन, अमेरिका और नीदरलैंड जैसे देशों से भारत में मंगवा ली हैं.

भारत आने में क्यों हुई देरी?

टेस्ला कई सालों से भारत में आने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इंपोर्ट टैक्स और यहीं पर कार बनाने की शर्तों को लेकर बात अटकी हुई थी. इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच अमेरिका में हुई एक बैठक के बाद इस मामले में सफलता मिली.

कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला मॉडल Y की कीमत बिना टैक्स के 56,000 डॉलर (लगभग 48.48 लाख रुपये) से ज़्यादा हो सकती है. हालांकि, अंतिम कीमत में बदलाव संभव है. अगर कार बहुत ज़्यादा कीमत पर लॉन्च होती है, तो इसका असर कंपनी की बिक्री पर पड़ सकता है.