Pakistan Ranger Arrested: बुरा फंसा आतंकिस्तान! अब राजस्थान बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर गिरफ्तार, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पकड़ा

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है.

Pakistan Ranger Arrested: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई शनिवार को की गई. रेंजर को राजस्थान फ्रंटियर की कड़ी निगरानी में रखा गया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. इस घटना से ठीक करीब दो हफ्ते पहले एक BSF जवान, पूर्णम कुमार शॉ, गलती से पंजाब बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था. उसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. तमाम विरोधों और औपचारिक मांगों के बावजूद अब तक उसे रिहा नहीं किया गया है.

भारत सरकार ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और बार-बार पाकिस्तानी अधिकारियों से जवान की रिहाई की मांग कर रही है.

ये भी पढें: BREAKING: पाकिस्तानी सैनिकों ने BSF जवान को हिरासत में लिया, गलती से पार किया जीरो लाइन

आधिकारिक बयान का इंतजार

अब बीएसएफ द्वारा एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़े जाने की घटना को उसी सिलसिले की एक कड़ी माना जा रहा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पाकिस्तानी रेंजर सीमा पार करके भारत में घुसा था या किसी अन्य कारण से सीमा पर मौजूद था. भारत की ओर से इस पूरे मामले को लेकर आधिकारिक बयान आने का इंतजार है. यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा संकेत है कि बॉर्डर पर सतर्कता और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है.

इस बीच, दोनों देशों की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है. BSF और अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और किसी भी तरह की घुसपैठ या हरकत पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.

सख्त कदम उठा रहा भारत

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे और आतंकी गतिविधियों के चलते भारत अब कूटनीतिक और जमीनी दोनों स्तरों पर कड़ा रुख अपना रहा है

पाकिस्तानी रेंजर की गिरफ्तारी को इसी रुख का हिस्सा माना जा रहा है,

 

Share Now

\