गुजरात (Gujarat) में एटीएस (ATS) और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम (Anti-Terrorism Squad) बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने एक ऑपरेशन के दौरान मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल वहाब शेख ( Abdul Wahab Sheikh) को गिरफ्तार किया है. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिन्ह जडेजा ने इस बात की पुष्टि करते हुए गुजरात की आतंक निरोधी इकाई (एटीएस) को बधाई दी. अब्दुल वहाब को उस वक्त पकड़ा गया जब वो जेद्दा से अहमदाबाद लौट रहा था. आतंकवादी अब्दुल वहाब शेख से उसकी भूमिका को लेकर व्यापक पूछताछ की जाएगी. अब्दुल वहाब पर आरोप है कि उसने आतंकी संगठनों की आर्थिक मदद की है. इसके साथ ही स्लीपर सेल जुड़े होने का भी शक हत्या गया है. अब्दुल वहाब को गिरफ्तार कर के उससे पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंड इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (Islamic Movement of India ) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शाहिद बद्र (Shahid Badra) को गिरफ्तार किया था. गुरजात पुलिस ने गुरुवार रात कर्रवाई करते हुए शाहिद बद्र को गिरफ्तार किया. शाहिद बशीर की तलाश गुजरात पुलिस लंबे समय से कर रही थी. 18 वर्ष पूर्व गुजरात के कच्छ जिले में भड़काऊ भाषण देने बाद इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद छह वर्ष पूर्व गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. गुजरात पुलिस ने शहीद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें:- कोलकाता के बाद अब मालदा से ‘जमात उल मुजाहिदीन’ के 2 आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Gujarat Home Minister Pradipsinh Jadeja in Ahmedabad: I congratulate the Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS). Terrorist Abdul Wahab Sheikh will be thoroughly interrogated on his role. pic.twitter.com/vimtHLJjYz
— ANI (@ANI) September 23, 2019
गौरतलब हो कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों के समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसने की आशंका के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद कच्छ में आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के खुफिया इनपुट के बाद राज्य के तटीय क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बढ़ाई गई है. कांडला और मुंद्रा जैसे प्रमुख बंदरगाहों समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में चौकसी बढ़ा दी गई है. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी.