
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले से आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध आतंकियों को कोलकाता (Kolkata) पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने मंगलवार को भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेएमबी (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) के मेंबर अब्दुल बारी (28) और निजामुद्दीन खान (28) को पकड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्हें आज जिले के सांसी (Samsi) गांव से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि हाल ही में पकड़े गए संगठन के 22 वर्षीय संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अब्दुल कासिम (Mohammed Abul Kashem) उर्फ कासिम (Kashem) की निशानदेही पर इन दोनों को दबोचा गया है. एसटीएफ ने उनके पास से आपत्तिजनक लिखित सामग्री भी बरामद की है.
पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए दोनों युवक जेएमबी के उत्तरदिनाजपुर मॉड्यूल के कर्ताधर्ता की भूमिका में हैं. इन पर भारत में जेएमबी को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी थी. इसके लिए ये नई भर्ती और ट्रेनिंग आदि का काम करते थे. रा BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर