कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले से आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध आतंकियों को कोलकाता (Kolkata) पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने मंगलवार को भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेएमबी (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) के मेंबर अब्दुल बारी (28) और निजामुद्दीन खान (28) को पकड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्हें आज जिले के सांसी (Samsi) गांव से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि हाल ही में पकड़े गए संगठन के 22 वर्षीय संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अब्दुल कासिम (Mohammed Abul Kashem) उर्फ कासिम (Kashem) की निशानदेही पर इन दोनों को दबोचा गया है. एसटीएफ ने उनके पास से आपत्तिजनक लिखित सामग्री भी बरामद की है.
पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए दोनों युवक जेएमबी के उत्तरदिनाजपुर मॉड्यूल के कर्ताधर्ता की भूमिका में हैं. इन पर भारत में जेएमबी को फिर से खड़ा करने की जिम्मेदारी थी. इसके लिए ये नई भर्ती और ट्रेनिंग आदि का काम करते थे. राज्य में महज तीन हफ्ते में जेएमबी के कम से कम पांच मेंबर्स पकड़े जा चुके है.
West Bengal: Two Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) members were arrested today from Samsi village in Malda district. Incriminating material were seized from their possession. They will be produced before a court in Kolkata.
— ANI (@ANI) September 3, 2019
यह भी पढ़े- स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता से पकड़ा ‘जमात उल मुजाहिदीन’ का संदिग्ध आतंकी
कोलकाता एसटीएफ ने कुछ समय पहले ही जेएमबी के भारत में प्रमुख एजाज अहमद को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था. अहमद गया में 2018 में हुए बम धमाके का आरोपी हैं और लंबे समय से फरार चल रहा था. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने इस साल मई में जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया.