लखनऊ, उत्तरप्रदेश: लखनऊ में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. अलीगंज में एक 104 साल की बुजुर्ग महिला जो अपने घर में झाड़ू मार रही थी, उसपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान पास ही खड़े कुत्तों ने दरवाजे के पास अपने घर में झाड़ू लगा रही बुजुर्ग का मांस नोच लिया और वहां से भाग खड़े हुए.
इस घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है और महिला को 15 टांके लगे है. महिला को कुत्ते के हमले के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां अब महिला की हालत ठीक है. महिला का नाम रामवती बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ महिला घर की सफाई के दौरान दरवाजे के पास बैठकर कूड़ा बाहर कर रही थी. ये भी पढ़े:खौफनाक VIDEO: गोरखपुर में आवारा कुत्ते का कहर, 1 घंटे में 17 लोगों को काटकर किया घायल
बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला
लखनऊ
➡अलीगंज थाना क्षेत्र में कुत्तों का आतंक
➡104 साल की बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने काटा
➡महिला को लगे 15 टांके, CCTV में कैद हुई घटना
➡अलीगंज थाना क्षेत्र में बड़ा चांदगंज का मामला#Lucknow | @lkopolice pic.twitter.com/QreMn9QCSz
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 12, 2024
इसी बीच दो कुत्ते एक कुत्ते को दौड़ाते हुए आएं और महिला पर हमला कर दिया. कुत्तों ने महिला का हाथ नोच लिया. इसके बाद पास खड़े युवक ने शोर मचाया तो कुत्ते भाग गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है की घर के दरवाजे में घुसकर कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया.
बता दें की लखनऊ ही नहीं राज्य के अनेक इलाकों में आवारा कुत्तों के हमले में लोग घायल हुए है, तो वही इस हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है. बताया जा रहा है लखनऊ के नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया है.