नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में टक-टक गैंग के बाद नमस्ते गैंग का आतंक मचा हुआ है. यह गैंग लोगों को अपना शिकार बनाने से पहले प्रणाम करता है. इसके बाद आपको लूट लेता हैं. दिल्ली में नमस्ते गैंग के आंतक के चलते अब तक कई लोग शिकार हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में गुरुवार को पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद तीन ऐसे अपराधी गिरफ्तार हुए हैं जो राजधानी दिल्ली में आए दिन लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देते थे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गैंग सुबह-सुबह अपने शिकार की तलाश के लिए चोरी की बाइक और स्कूटर का इस्तेमाल करते थे.एक बार जब उन्हें अपना शिकार यानि कोई शख्स मिल गया, तो उनमें से गिरोह का एक सदस्य उनका ध्यान हटाने के लिए 'नमस्ते' करता था और इसी दौरान बाइक पर बैठा दूसरा शख्स पिस्टल कनपटी पर रखकर लूटपाट कर लेता था. सबसे गौर करने वाली बात है कि वो फरार होने से पहले भी शख्स को 'नमस्ते' कहते थे. यह भी पढ़े: Delhi: दिल्ली में गिरफ्तार हुए कपिल सांगवान और ज्योति बाबा गैंग के लोग
दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विवेक विहार इलाके में एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद ‘नमस्ते’ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर किया. अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की पहचान अफजल (32), मोहम्मद शमशाद (23) निवासी गाजियाबाद और शाहिद (43) निवासी मेरठ के रूप में हुई है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद से विवेक विहार थाने की ओर जा रहे गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गोलियां चला दीं.इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गिरोह के एक सदस्य के पैर में गोली लगी (इनपुट एजेंसी के साथ)