रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने 15 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया. इस कुत्ते ने किसी के पैर पर तो किसी के हाथ पर काटा. जिसके कारण लोग घायल होकर हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंच गए. कुत्ते ने अचानक उत्पात मचाते हुए करीब 15 लोगों को काटकर घायल कर दिया. यह घटना हनुमानगढ़ी से लेकर सुखई पुरवा तिराहे तक की सड़कों पर फैली हुई थी, जहां कुत्ता लगातार लोगों को निशाना बनाता रहा.घटना के दौरान घायल हुए लोगों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवक सभी शामिल हैं. इनमें प्रमुख रूप से शिव दुलारी, सीता देवी, साहिल , अवि और मुस्तकीम जैसे स्थानीय निवासी शामिल हैं.पीड़ितों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा सभी को रेबीज वैक्सीन लगाई गई और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Stray Dog Attacks 8-Year-Old Boy Video: मेरठ में रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने 8 वर्षीय बच्चे के काटे होंठ, गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट
पागल कुत्ते ने 15 से ज्यादा लोगों को काटा
#रायबरेली, महराजगंज — जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने अचानक आतंक मचाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। यह घटना हनुमानगढ़ी से लेकर सुखई पुरवा तिराहे तक फैली, जहां कुत्ते ने बारी-बारी से करीब 15 लोगों को अपना शिकार बनाया। घायलों में महिलाएं,… pic.twitter.com/XhPvf3A5q8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 1, 2025
सभी की हालत अभी ठीक
कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाकर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सभी की हालत अभी ठीक है.
नागरिकों में डर का माहौल
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आवारा और पागल कुत्तों की बढ़ती संख्या पर कड़ा कदम उठाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि कुत्तों को पकड़ा जाएं. कुत्ते को लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है.













QuickLY